New 40+ Hindi Love Shayari
Love Hindi Shayari
Best Love Shayari
Best Pyar Shayari for Wife
हेलो दोस्तों, आज की ब्लॉग पोस्ट,Latest Hindi Love Shayari में आपका स्वागत है। आज हम आपके लिये लेकर आए है बहुत सारी love Shayari जिसको पढ़ कर आपको बहुत मजा आने वाला है। इस टॉपिक में, New Hindi Love Shayari, Best Love Shayari in Hindi, Love Shayari for LifeLine & Wife, Love Shayari For Girlfriend, Love Shayari for Boyfriend, Love Shayari Images etc.
New 40+ Hindi Love Shayari
New Hindi Love Shayari
चलो न नई शुरुआत करते है ,वो झगड़े की रात को भूलकर ,चलो नई शुरुआत करते है,आप मेरे हो जाओ.... हम आपके हो जाएगें।
वो दिन भी कमबख्त चले तो जाते है ,यादों की तिजोरी पता नहीं क्यों छोड़ जाते है।

तुम याद करते मुझे इसलिये जि रही हु,वरना मैं तुझे मरकर भी महसूस कर लू।
हमे क्या पता था की इश्क़ इतना मासूम होता है,बस एक 'तुम' मिले और जिंदगी प्यार से भर गयी।
जिंदगी में सब कुछ करो 'प्यार' भी,क्योकि जब मौत आए तो हमे भी कोई कहने वाला वो,मुझको छोड़ कर क्यू गए तुम।

Best Love Shayari in Hindi
मुझे तुमसे प्यार तो इतना हो गया है की,रात भर यही सोचता हु की कितनी जल्दी सुबह हो,और गुड मॉर्निंग के बहाने तुझी से बातें करता रहु।
मेरे babu जब तुम कहती हो I Miss You Babu,मन करता है उसी वक़्त आपको वहाँ से उठा ले आऊ।

प्यार तो किसी को हो सकता है लेकिन,उसे निभाने वाला अच्छा प्रेमी कहलाता है।
प्यार उनके लिये नहीं जो मतलब के लिये करते है,प्यार उनके लिये है जो किसी को खुश करना चाहते है।
जब आप मेरी घर के आगे से निकलती हो to,ऐसा लगता है आप साथ में mansoon लेकर आए हो।

Love Shayari for LifeLine
मेरा प्यार इतना मीठा है ना की ,मुझे मिठाई टेस्ट करने का भी मन नहीं करता।

हम आपस में मिल नहीं सके तो क्या हुआ.,मुझे पता है आपके दिल पर..... राज करने वाला राजकुमार में ही तो हु।
जितना मजा तुझसे प्यार करने में आता है ना,उतना मजा तो कभी शॉपिंग करने में भी नहीं आता 💖💕.... मेरे बाबू...... 💗💟
कोई रास्ता नहीं है फिर भी निकल गया हु,तुम्हे बताना है तुम्हारी यादों में सब भूल बैठा हु।

ढूढ़ने निकला जब जिंदगी की गली..... सबके बाद मेहनत करने वाली ही प्यारी निकली।
Love Shayari for LifeLine & Wife
हम दोनों का प्यार इतना खास है की,हम लफ्जों से ज्यादा दिल से याद करते है ।
कौन कहता है प्यार करना गलत है ,अरे यारों दिल में सच्चाई तो.... प्यार भी सच्चा हो ही जाता है।
मेरे भगवान कभी मेरे प्यार को दर्द मत देना,बेचक दिल उसका है पर धड़कन तो अपनी है न साहब। 
लोग कहते है प्यार में पागलपन होता है,जनाब.... प्यार में पागलपन नहीं होगा तो,,,उनको याद किस बात के लिये करेंगे।
सच्चे इश्क़ के रंग इतने पक्के होते है..... की एक बार लग जाए तो निकालने में पूरी जिंदगी निकल जाती है ।
Love Shayari For Girlfriend
मेरी आँखो को भी तेरा प्यार पसंद आ गया ,,,पागल, जब तेरी याद आती है तो आँसू निकल आते है।

लोग कहते है,,हमने अपने मतलब के लिये प्यार किया है... अब उन्हे समझाए की,,,हमने उनसे प्यार किया है आपके जिस्म से नहीं।
कोई तुम्हारे प्यार को न मांगे,,यह भी दुआ हम भगवान से करते है।
Love Shayari for Boyfriend
प्यार किया तो पूरी दुनियाँ प्यारी लगती थी,,,धोखा दिया तो पूरी दुनिया धोखेबाज लगती है।
काश मेरी यादों में तुम इस कदर छा जाओ,हम आपको इधर याद करे उधर आप समझ जाओ।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,मेरे दिल की हर धड़कन तेरे नाम की है। कैसे कहे हम अपने दिल का हल ,तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।।।
Love Shayari Images
यह जो तुममे हल्का हल्का गुरुर है ना ,यकीन मनो यह हमारी वफ़ा का कसूर है।
हमने तो आपका दिल चुराने की कोशिश की थी,यह तो दाव उल्टा हो गया,हमारा दिल ही चोरी हो गया......।
खुशियों से भरी हर रात,हर दिन सुहाना हो..... ,जहाँ पर आपके कदम पड़े,वहा फूलों बरसात हो जाए।
Best Love Shayari For WhatsApp Status
जब दुनिया और समाज से लड़ने की ताकत आ जाए ना ,उस समय प्यार करना क्योंकि आप प्यार एक से करोगे , और ताने पूरी दुनिया चुनाएगे।
क्या सोचकर आपने पूछा की धोखा तो नहीं दोगे,अभी ज़वाब दे हम,जब सवाल ही नहीं उठता।
वो जो इतना दूर रहने वाला शख्स था,टकराया तो वो भी सीधे दिल से..... !!!
खुदा जाने किसने कितना खोया ,,,हमे तो बस इतनी ख़बर है,हमने तो सिर्फ आपको पाया है।
-----------------****----------------









kdk he boss
ReplyDeletePost a comment