Latest Tanhai shayari 2020
Best Tanhai Shayari in hindi
बेस्ट तन्हाई शायरी हिंदी में
Tanhai Shayari With Image
हेलो दोस्तों,
आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आए है तन्हाई शायरी का कलेक्शन। तन्हाई मतलब होता है की तन से दूर हो हो जाना अर्थात , किसी को प्यार में धोखा मिलना,कोई छोड़ कर चला जाना आदि इसी के example है। इसलिए जिन लोगो के साथ यह हो चूका है जो बहुत ही गम में रहते है, उन्ही के लिये हम लेकर आए है यह है तन्हाई शायरी का जबरदस्त कलेक्शन हम आपके लिए लेकर आए है। इन सभी शायरी में , Best Tanhai Shayari in hindi, Best Tanhai Shayari, Best Hindi Tanhai Shayari, Best Tanhai Shayari for WhatsApp Status, Latest Tanhai Shayari Image, Tanhai Shayari with HQ Images, नई तन्हाई शायरी , हिंदी तन्हाई शायरी , बेस्ट तन्हाई शायरी हिंदी में etc.
इन सभी शायरियों को पढ़ कर आपको बहुत मजा आने वाला है ,इसलिये पढ़ो यह शायरियाँ जो हम आपके लिये लेकर आए है।
![]() |
More Tanhai Shaayri...www.shayarisafar.in |
Latest Tanhai shayari 2020
Best Hindi Tanhai Shayari
आंसुओं के रंग में ये दिल डुबोना आ गया।
जब भी तेरी याद आई हमको रोना आ गया।।
आज तक हमने छुपाया दुनिया से इस प्यार को।
जब हुई ये जग हसाई हमको रोना आ गया।।
आज एक कश्ती ने माँझी को डूबा कर रख दिया।
देख कर ये बेवफाई हमको रोना आ गया।।
हँस कर कितने ज़ख्म खाए जिस्म पर हमने "सोहन"।
आज दिल ने चोट खाई हमको रोना आ गया।।
पढ़ने को बैठा था एक दिन मैं किताब ऐ जिंदगी।
जब तेरी तस्वीर आई सामने हमको रोना आ गया।
⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴
New Tanhai Shayari for WhatsApp Status
तन्हाइयो की शाम अब कटती नहीं तेरे बगैर।
सर जो सूरज ने छिपाया हमको रोना आ गया।।
तेरे चेहरे को खिलता कमल कह दूँ मैं।
आज कह लेने दे एक ग़ज़ल कह दूँ मैं।।
संगमरमर के जैसा तराशा बदन।
चल तुझे आज ताज ओ महल कह दूँ मैं।
जिनकी चितवन गयी करके घायल मुझे।
तेरी आँखों को नीला कमल कह दूँ मैं।।
अब ख़ुदा की कसम तुमको क्या नाम दूँ।
चल तुझे अब खुद की नक़ल कह दू मैं।।
⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴
Best Hindi Tanhai Shayari 2020
आज लगता है "सोहन" गए काम से।
कैसे सम्भलूँ की खुद को सँभल कह दूँ मैं।।
कर रहा हूँ अब मैं इसको आपके नाम,
मेरी जिंदगी है तन्हाइयो की शाम !!
हकीकत है दिल की, ख्याल ऐ "सोहन"
ये उनकी नज़र मैं बिका जिनके दाम !!
तराशा है पत्थर बनाया है बुत,
दे रहा हूँ मैं अब इसको आप का नाम !!
ज़ख्मी दिल से लबों पर जो टीसे उठी,
इन्ही ने दिया है मुझको दर्द ये तमाम !!
⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴
हिंदी तन्हाई शायरी
मैं रोया बहुत हु पटक कर के सिर,
मरूँ या जियूँ ये है आपका काम !!
"तुम ग्रीष्म सताए लगते हो,
मैं हिमकण न्योछावर कर दूँ। "
हमने तो कुछ सोच कर उन्हे दिल में जगह दे दी।
मालूम ही कहाँ था की वो दिल में घर कर लेते है।।
किसी को इतना न चाहो ,की फिर भूल न सको।
यहाँ मिजाज बदलते है मौसम की तरह।।
Best Tanhai Shayari Images
नहीं मालूम मयखाना है कितनी दूर ए "सोहन"
ये बढ़ते जाते है मेरे कदम आहिस्ता-आहिस्ता।
⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴
हिंदी तन्हाई शायरी for Status
मत कर हमे यु तन्हा अकेले ,
हम तेरे बिन जी नहीं पाएगे ,
तेरी यादों के दुखों में डूब जाएगे ,
लेकिन तुझे अपनी रूह से जुड़ा न कर पाएगे।।।
छोड़ कर जाने से पहले एक बार सोच जरूर लेना ,
जिसने हसना भी तुझसे सीखा हो,
उसे रोना भी तुझे सिखाया होगा। ..
जमाना बदल गया,लोग बदल गए,
सोच बदल गयी,लेकिन तुम भी
बदल जाओगे ये हमारी सोच से परे था।
बारिश की बूंदो में ढूंढा करते है तुझे ,
कभी तुम भी बूंद बूँद प्यार ,
बरसा करते थे हम पर...
हाथ थामा था जिंदगी भर साथ निभाने के लिये,
लेकिन अंदाज नहीं था की यु हाथ छुड़ा जाओगे
तुम मेरा किसी और के लिये।
⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴⟴
Post a comment